गणित में प्रेक्षण के ही आधार पर किसी कथन को सत्य नहीं माना जा सकता है. प्रेक्षण सीमित होता है, अतः यह किसी कथन को सार्वत्रिक रूप से सत्य प्रमाणित करने में सक्षम नहीं भी हो सकता है. इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझाएँगे.
एक बहुपद f(n) = n^2 + n + 41 पर विचार कीजिए. यदि आप n के 0 से लेकर 39 तक के मानों के लिए f(n) का मान परिकलित करें, तो आप पाएँगे कि ये सभी मान अभाज्य संख्याएँ हैं (नीचे के सारणी में देखें).
तो क्या इन प्रेक्षणों के आधार पर कहा जा सकता है n के किसी भी ऋणेतर मान के लिए f(n) का मान अभाज्य होता है. वास्तव में, ऐसा कहना असत्य होगा. इस कथन को ऑयलर (Euler) ने 1772 ईसवीं में असत्य प्रमाणित किया था. यदि आप उपरोक्त बहुपद का मान n = 40 के लिए परिकलित करें, तो आप पाएँगे कि
f(40) = 40^2 + 40 + 41 = 40(40 + 1) + 41 = 40(41) + 41= 41(40 + 1) = 41^2.
इस प्रकार हम देखते हैं कि यह मान अभाज्य नहीं है.
***